logo

महाकुंभ भगदड़ : मंत्री संजय प्र. यादव ने योगी सरकार से मृतक आश्रितों को 1 करोड़ और नौकरी देने की मांग की

sanjay5.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के हादसे में मृतक श्रद्धालुओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। राजद कोटे से मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बड़े दावों की पोल इस हादसे ने खोल दी है। कुंभ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे लेकिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उन्हें व्यवस्थित ढंग से संगम स्नान कराने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश शासन की थी, जिसे सही तरीके से नहीं निभाया गया।

मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कुम्भ हादसे पर योगी सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। मंत्री ने इस घटना की जांच सुप्रीम से कराने की मांग करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इतना ही नहीं मंत्री संजय प्रसाद यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हादसे के शिकार हुए लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मृतक के आश्रितों को 5-5 लाख रूपये दे मुआवजा 
वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष और हुसैनाबाद विधानसभा विधायक संजय सिंह यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखित ज्ञापन सौंपकर मृतक परिवारों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। संजय सिंह यादव ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर मृतक के एक आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा करें और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं पर अधिक ध्यान दिया जाए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि वे प्रचार-प्रसार और वीवीआईपी सुरक्षा के बजाय आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।  


 

Tags - Minister Sanjay Yadav minister mahakumbh accident rjd jharkhand yogi adityanath cm uttar pradesh news jharkhand news hemant soren cm