logo

BJP मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से अधिक सदस्य AAP में शामिल हुए, केजरीवाल ने किया स्वागत 

AAP08.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

BJP के मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से अधिक सदस्य आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इन सभी को सदस्यता दिलाई। इस मौके पर प्रमुख सदस्यों में विजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, ब्रजेश शर्मा, दुष्यंत शर्मा और उदयकांत झा के नाम शामिल हैं। इस कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल ने सनातन सेवा समिति के मंच से सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि इतने बड़े-बड़े साधु-महात्माओं के बीच खड़ा हूं। जो भी होता है, वह ऊपर वाले की मर्जी से होता है। हम तो बस माध्यम हैं। दिल्ली में शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो क्रांति आई, वह ऊपर वाले की कृपा से संभव हुई।"
केजरीवाल ने आगे कहा, "सनातन धर्म के लिए दिन-रात काम करने वाले पुजारियों की सेवा करने का अवसर मुझे मिला है। इसके लिए मैं भगवान का आभार प्रकट करता हूं। हम जो कहते हैं, वह जरूर पूरा करते हैं। हमारी नीति रघुकुल की परंपरा जैसी है—प्राण जाए पर वचन न जाए।"


दिल्ली विधानसभा चुनाव पर फोकस
दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इसी बीच, चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू कर दी गई है।
दिल्ली सरकार ने आचार संहिता लागू होने के साथ ही सरकारी वेबसाइटों से निर्वाचित सरकार या किसी राजनीतिक दल के नेताओं की तस्वीरें और संदर्भ हटाने के निर्देश जारी किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने आदेश दिया है कि सभी विभाग तुरंत इस निर्देश का पालन करें।


मंगोलपुरी सीट पर फोकस
दिल्ली की मंगोलपुरी सीट इस चुनाव में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

Tags - BJP AAP National News National News Update National News live Country News Breaking