द फॉलोअप डेस्क
रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक मां ने अपनी ही बेटी और दामाद के साथ मिलकर अपने बेटे को मरवा डाला। वजह थी—जमीन का विवाद। मृतक सुरेंद्र यादव (25) अपने पिता की मौत के बाद बहन के नाम आई जमीन को लेकर घर में झगड़ा करता था। शराब के नशे में वह अक्सर लड़ाई करता, जिससे तंग आकर मां राजकुमारी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। राजकुमारी ने अपने दामाद बृजेश यादव और बेटी सचिन के साथ मिलकर हरिश्चंद्र नामक शख्स को 50 हजार रुपये में हत्या की सुपारी दी। तीन किस्तों में कुल 27,500 रुपये पहले ही दे दिए गए थे।
शराब के नशे में दी गई मौत
16 मार्च की रात सुरेंद्र को बृजेश और हरिश्चंद्र के साथ शराब पिलाई गई। नशा होने के बाद उसकी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी गई और तीनों उसे बाग में ले गए। वहां गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। 17 मार्च को सुरेंद्र का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। बुधवार को एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हत्या में शामिल राजकुमारी, सचिन और बृजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य कातिल हरिश्चंद्र अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।