द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। जारी मतगणना के बीच फारुख अब्दुल्ला बोले ने कहा है कि उमर अब्दुला सीएम बनाये जा सकते हैं। खबर लिखे जाने तक जम्मू-कश्मीर में बीजेपी 29 और कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेस गठबंधन 51 सीटों पर आगे है। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, '10 साल बाद लोगों ने हमें अपना जनादेश दिया है। हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें। यहां 'पुलिस राज' नहीं बल्कि 'लोगों का राज' होगा। हम जेल में बंद निर्दोष लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे। मीडिया को आजादी मिलेगी।“
नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने आगे कहा कि हमें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विश्वास पैदा करना होगा। मुझे उम्मीद है कि भारत के गठबंधन सहयोगी यहां राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हमारे साथ लड़ेंगे। मुझे लगता है कि उमर अब्दुल्ला सीएम बनेंगे।' हरियाणा में कांग्रेस के प्रदर्शन पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'मुझे दुख है कि वे (कांग्रेस) (हरियाणा में) नहीं जीत पाए। मुझे लगता है कि यह उनके आंतरिक विवादों के कारण हुआ।