logo

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पीएम मोदी का पहला संबोधन, बोले- अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं चलेगा, जवाब हमारे शर्तों पर होगा

MODI55555555.jpg

नई दिल्ली
ऑपरेशन सिंदूर' के सफल संचालन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को दूसरी बार संबोधित किया। इस बार उनका स्वर पहले से अधिक सख्त, स्पष्ट और निर्णायक था। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई को "न्याय का अडिग संकल्प" बताया और साफ़ किया कि भारत अब न तो उकसावे को बर्दाश्त करेगा और न ही "न्यूक्लियर ब्लैकमेल" को। प्रधानमंत्री ने कहा, "जब भारतीय मिसाइलों और ड्रोन्स ने पाकिस्तान के उन ठिकानों को निशाना बनाया, तो केवल इमारतें ही नहीं, बल्कि उनके हौसले भी हिल गए। बहावलपुर और मुरिदके जैसे आतंकी ठिकाने वैश्विक आतंकवाद की यूनिवर्सिटीज़ रहे हैं। 9/11 जैसे वैश्विक आतंकी हमलों से लेकर भारत पर हुए बड़े हमलों का कोई न कोई तार इन्हीं से जुड़ता है।"


प्रधानमंत्री मोदी ने दो टूक कहा, "आतंकवाद के हर हमले का जवाब मिलेगा—वो भी भारत की शर्तों पर। अब कोई न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं चलेगा।" इस संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, "पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने उसके सीने पर वार कर दिया।"
प्रधानमंत्री ने खुलासा किया कि भारत ने फ़िलहाल आतंकवादी और सैन्य ठिकानों पर अपने हमले 'विराम' में डाले हैं, लेकिन यह कोई अंत नहीं है। उन्होंने कहा, "हमने अभी हमलों को विराम दिया है, समाप्त नहीं किया है।"
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को उन्होंने सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि देश की करोड़ों भावनाओं का प्रतीक बताया। प्रधानमंत्री बोले, "6 मई की रात और 7 मई की सुबह, जब दुनिया देख रही थी, भारत ने न्याय का संकल्प पूरा होते देखा।" इस दूसरी स्पीच ने यह साफ़ कर दिया है कि भारत की रणनीति अब रक्षात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक और आक्रामक मोड में है—जहाँ जवाब होगा, लेकिन भारतीय मर्ज़ी से और भारतीय तरीके से।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest