द फॉलोअपन नेशनल डेस्क
वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नामांकन करने वाले कॉमेडेयिन श्याम रंगीला का पर्चा रद्द कर दिया गया है। मिली खबरों में बताया गया है कि रंगीला के साथ अन्य 33 संभावित प्रत्याशियों के नाम चुनाव आयोग ने रद्द किये हैं। सभी उम्मीदवारों की ओऱ से दी गयी जानकारी में अलग-अलग खामियां पाई गयी हैं। बता दें कि पीएम मोदी के वाराणसी से लोकसभा से उम्मीवार होने के कारण ये सीट देश की सर्वाधिक हॉट सीट बनी हुई है। हालंकि रंगीला ने अपना नामांकन पर्चा होने के बाद मीडिया में अपनी तल्खी और दुख बयान किया है।
क्या कहा श्याम रंगीला ने
कॉमेडेयिन श्याम रंगीला ने नामांकन पर्चा रद्द होने के बाद कहा, ''कल काफी खुशी थी, लोकतंत्र पर भरोसा था। लेकिन 24 घंटे में जैसे खेल में रोमांच होता है, वैसे ही चुनाव आयोग ने इस चुनाव को वाराणसी में खेल बनाकर रख दिया है। मेरा नॉमिनेशन रिजेक्ट कर दिया गया है। जब नहीं लेना था, तो लोगों के सामने नाटक क्यों किया था? डॉक्युमेंट, प्रस्तावक से लेकर सबकुछ थे। आज डीएम ने बताया कि आपके डॉक्युमेंट में कमी है। आपने शपथ नहीं ली है। जो 25-27 लोग गए थे मोदी जी के अलावा किसी को शपथ नहीं दिलाई गई थी। हमारे साथ वकीलों को नहीं भेजा गया। सिर्फ अकेले बुलाया। वजह बताई है कि आपने शपथ नहीं ली है। मैंने कहा कि आपने शपथ नहीं दिलाई तो उन्होंने कहा कि यह हमारा काम नहीं है।''
क्या कहा निर्वाचन अधिकारी ने
इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि जिनके परिचय में कोई भी गड़बड़ी थी, उन्हें सूचना देने के साथ उनका पर्चा खारिज किया जा चुका है। कॉमेडियन श्याम रंगीला के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जवाब देते हुए लिखा है कि शपथ पत्र अपूर्ण होने और आपके द्वारा शपथ न लिए जाने के कारण आपका नामांकन पत्र निरस्त किया गया है। आदेश की प्रति आपको प्राप्त कराई गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने भी पर्चा भरा था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इनका पर्चा निरस्त किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की पत्नी रीना राय का पर्चा भी डमी कैंडिडेट मानते हुए निरस्त कर दिया गया है।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -