द फॉलोअप नेशनल डेस्क
बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार से एनपीपी यानी नेशनल पिपुल्स पार्टी ने समर्थन वापस से ले लिया है। नेशनल पीपुल्स पार्टी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक चिट्ठी लिखी है, उसमें राज्य में बढ़ती हिंसा पर सवाल उठाये गये हैं। इसमें कहा गया है कि तमाम प्रयासों के बाद भी मणिपुर में हालात नहीं सुधरे हैं, ऐसे में समर्थन वापस लेने का फैसला लिया गया है।
क्या होगा असर
जानकारी के लिए बता दें कि मणिपुर में बीजेपी के पास अपने दम पर बहुमत है, ऐसे में अगर एनपीपी के सात विधायक अपना समर्थन वापस भी लेते हैं, उस स्थिति में भी सरकार पर कोई खतरा नहीं आने वाला है। लेकिन इसमें नोट करने वाली बात है कि हिंसा के मुद्दे पर एनडीए में शामिल किसी दल ने समर्थन वापस लेने की घोषणा की है। फिर भी सीएम बीरेन सिंह की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।