logo

NTA ने जारी की NEET UG 2025 की तारीख, इस दिन आएगा परीक्षा का एडमिट कार्ड

try5r.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इच्छुक उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 7 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ NTA ने परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है।पेन-पेपर मोड में होगी परीक्षा
जारी अधिसूचना के मुताबिक, NEET UG 2025 परीक्षा OMR शीट पर पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि परीक्षा JEE Main की तरह 2 सेशन में और CBT मोड में होगी। लेकिन NTA ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा पारंपरिक पेन-पेपर मोड में ही होगी।

इसके लिए उम्मीदवार 7 मार्च रात 12:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 9 मार्च से 11 मार्च तक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में संशोधन भी कर सकते हैं। बताया गया कि परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को होगा, जो दोपहर 2:00  बजे से शाम 5:00  बजे तक चलेगी।13 भाषाओं में दे सकते हैं एग्जाम
यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं। उम्मीदवार को जिस भाषा में पेपर देना है, उसे रजिस्ट्रेशन के दौरान चुनना होगा।

इसके साथ ही 26 अप्रैल को NEET UG 2025 के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी की जाएगी, जिसे उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि से डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, इसका एडमिट कार्ड 1 मई को जारी होगा, जो परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, परिणाम 14 जून 2025 तक परीक्षा के परिणाम घोषित होने की संभावना है।

Tags - NTA NEET UG 2025 Admit Card Education News Exam News Latest News Breaking News