द फॉलोअप डेस्क
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 2024 के CSIR UGC NET जून सत्र के लिए प्रमाणपत्र जारी कर दिए हैं। ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब अपने प्रमाणपत्र को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। NTA ने अपने नोटिस में बताया है कि “संयुक्त CSIR-UGC NET जून 2024 का प्रमाण पत्र अब आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है।” प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा।कब हुई थी परीक्षा
CSIR UGC NET परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 2,25,335 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। वहीं, इसका परिणाम 12 सितंबर 2024 को घोषित किया गया था।
UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा की तिथि घोषित
इसके अलावा, CSIR UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 16 से 28 फरवरी 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित होगी। यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), सहायक प्रोफेसरों की भर्ती और भारतीय कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए होगी।
यदि किसी उम्मीदवार को प्रमाणपत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या होती है, तो वह [csirnet@nta.ac.in](mailto:csirnet@nta.ac.in) या [ecertificate@nta.ac.in](mailto:ecertificate@nta.ac.in) पर ईमेल के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है।