द फॉलोअप डेस्क
पिछले तीन साल से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) बंद है। अब इसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और योगेंद्र यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इस संबंध में योगेंद्र यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि आज देश के प्रतिभाशाली छात्रों के सपनों को संवारने वाली NTSE छात्रवृत्ति तीन साल से बंद है। मुझे भी यह स्कॉलरशिप 1978 में मिली थी और एमफिल तक साथ रही। सिर्फ़ ₹40 करोड़ में इसे जारी रखा जा सकता था, जबकि मोदी जी के ‘परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम’ पर ₹62 करोड़ खर्च हुए। ऐसे में उन्होंने शिक्षा मंत्री से पूछा है कि आखिर NTSE क्यों बंद है।
आज देश के प्रतिभाशाली छात्रों के सपनों को संवारने वाली NTSE छात्रवृत्ति तीन साल से बंद है।
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) January 16, 2025
मुझे भी यह स्कॉलरशिप 1978 में मिली थी और एमफिल तक साथ रही। सिर्फ़ ₹40 करोड़ में इसे जारी रखा जा सकता था, जबकि मोदी जी के ‘परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम’ पर ₹62 करोड़ खर्च हुए।
शिक्षा… pic.twitter.com/VtWIN5yhxA
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी उठाए थे सवाल
वहीं, कुछ दिनों पहले इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकाअर्जुन खड़गे ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा है, “National Talent Search Examination Scholarship (NTSE) को तीन वर्षों से बंद कर दिया गया है, ऐसा समाचार पत्रों से पता चला है। 1963 से चलाई जा रही इस स्कीम पर ₹40 करोड़ ख़र्च होते पर मोदी जी के PR पर ₹62 करोड़ खर्च हुए हैं।”
BJP-RSS लगातार, भारत की उच्च शिक्षा पर हमलावार है ! @narendramodi जी,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 10, 2025
आप “Pariksha Par Charcha” और “Exam Warriors” से अपना ढोल पीटते हैं, पर
1️⃣National Talent Search Examination Scholarship (NTSE) को तीन वर्षों से बंद कर दिया गया है, ऐसा समाचार पत्रों से पता चला है। 1963 से… pic.twitter.com/reXi4dI4z3