डेस्क:
बंदगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम लड़ाऊली के आस-पास जंगल से पुलिस ने PLFI कमांडर को गिरफ्तार किया है। पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के अधीक्षक को 13 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार बंदगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम लड़ाऊली के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर नोवेल साण्डीपुर्ती उर्फ लम्बु अपने दस्ते के साथ सदस्यों के साथ भ्रमणशील था । सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया। बंदगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लड़ाऊली के जंगल के आस-पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया। जिसे पकड़ने के लिए SOP का पालन करते हुए घेरा बंदी की गई। घेरा बंदी के क्रम में कुछ लोग अंधेरा एवं जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे और एक व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
माओवादी का नाम नोवेल साण्डी
गिरफ्तार माओवादी में नोवेल साण्डी शामिल है जिसकी उम्र करीब 27 साल है। झारखण्ड सरकार की तरफ से इसके खिलाफ दो लाख रुपये इनाम घोषित है। इनके पास से एक AK47 राईफल, 38 जिंदा गोली, तीन पी0एल0एफ0आई0 का पर्चा, दो मोबाईल, दैनिक उपयोग का सामान, एक ग्रेनेट बम, चितकाबरा पाऊच बरामद किया गया है।