द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मेरठ जैसी एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर रिटायर्ड फौजी पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए गए। घटना सिकंदरपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस को 3 दिन पहले खरीद गांव के पास बागीचे में एक पॉलीथिन में 2 हाथ और 2 पैर मिले थे। सोमवार को पास के एक कुएं से एक धड़ बरामद हुआ। जांच में पता चला कि यह शव रिटायर्ड फौजी देवेंद्र का है।
पुलिस जांच में सामने आया कि देवेंद्र की पत्नी के ट्रक ड्राइवर अनिल यादव से अवैध संबंध थे। देवेंद्र इन दोनों के बीच की दीवार बन रहा था। इसी कारण महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मकान में उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के छह टुकड़े किए गए और बोलेरो गाड़ी में भरकर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए गए। लेकिन जब शव की पहचान हुई और पुलिस देवेंद्र के घर पहुंची, तो पूछताछ में बेटी ने पूरी सच्चाई सामने ला दी। इसके बाद पुलिस ने अनिल यादव और उसके साथी सतीश की तलाश शुरू की।
सोमवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार 2 युवकों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अनिल यादव के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से भाग रहे सतीश को भी पकड़ लिया। पुलिस ने हत्या में शामिल महिला, अनिल यादव और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल की गई बोलेरो और हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। बलिया के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तेज़ी से कार्रवाई की। मृतक की पत्नी ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन फोन की लोकेशन से पूरा मामला खुल गया।