द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गई। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (एडीडीसी) राज कुमार थापा अपने घर पर मौजूद थे, जब सुबह लगभग 5:30 बजे हमला हुआ। पहले धमाकों की आवाज सुनकर वह बाहर निकले और फिर वापस कमरे में चले गए, लेकिन इसी दौरान उनका कमरा गोलाबारी की चपेट में आ गया।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गयी। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर राज कुमार थापा अपने घर पर मौजूद थे, जब सुबह लगभग 5:30 बजे हमला हुआ। पहले धमाकों की आवाज सुनकर वह बाहर निकले और फिर वापस कमरे में चले गए, लेकिन इसी दौरान उनका कमरा गोलीबारी की चपेट में आ गया। उनकी मौत की जानकारी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर दी।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स हैंडल पर कहा "राजौरी से दुखद समाचार आया है। कल ही वे उपमुख्यमंत्री के साथ जिले का दौरा कर रहे थे और मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे। आज उनके आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी हुई और उनकी जान चली गई। यह गहरा सदमा है।"
बता दें कि इस हमले में एक महिला और एक बच्चे की भी मौत हो गयी है। तीनों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और सुरक्षा बलों की मौजूदगी बढ़ा दी गयी है। शनिवार सुबह श्रीनगर में कई विस्फोटों की आवजें सुनी गयी। लगभग आधे घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों में रुक-रुककर धमाके होते रहे। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि धमाके किस स्थान पर हुए और क्या नुकसान हुआ।