द फॉलोअप डेस्क
रांची के डोरंडा में अपनी मां के साथ रह रहे तीन पाकिस्तानी नागरिकता वाले बच्चों को रविवार को दिल्ली भेजा गया। तीनों के साथ उनकी मां भी दिल्ली गई हैं। अब दिल्ली में इन सभी को पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। झारखंड पुलिस ने तीनों बच्चों और उनकी मां को राजधानी एक्सप्रेस से रवाना किया। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया था। इसके तहत पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए गए हैं और वापसी के लिए दी गई समयसीमा भी समाप्त हो चुकी है।
झारखंड में कुल 10 पाकिस्तानी नागरिक चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से चार राजधानी रांची में हैं। अन्य पाकिस्तानी नागरिकों के संबंध में भी स्थानीय प्रशासन आवश्यक कार्रवाई कर रहा है। दिल्ली भेजे गए बच्चों और उनकी मां के पास वैध वीजा या निवास अनुमति की समयावधि समाप्त हो चुकी थी, जिस कारण इन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पहुंचने के बाद इन सभी की औपचारिक जांच और कागजी कार्रवाई पूरी कराई जाएगी, जिसके बाद इन्हें वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान भेजा जा सकता है।