द फॉलोअप डेस्क
होली के पहले पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने इन ट्रेनों के किराये में 50 फीसद की कमी की है। इस घोषणा के बाद पैसेंजर ट्रेन में प्रतिदिन सफर करने वालों को अधिक लाभ होगा। रेलवे की ओऱ से इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। मिली खबर के मुताबिक आज से यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों में किराये में छूट मिलनी शुरू हो जायेगी। बता दें कि लाखों लोग पैसेंजर ट्रेनों में प्रतिदिन सफर करते हैं। पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वालों की सबसे अधिक संख्या यूपी औऱ महाराष्ट्र में है।
किन ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगा फायदा
बता दें कि वर्तमान समय में पैसेंडर ट्रेनों को डेमू, मेमू या एक्सप्रेस स्पेशल के नाम से भी जाना जाता है। इन ट्रेनों के लिए द्वितीय श्रेणी का किराया पर निर्धारित कर दिया गया है। रेलवे की ओऱ कहा गया है कि जिन मेमू और डेमू ट्रेनों के नंबर शून्य से शुरू होते हैं, उनको किराये भी लगभग आधे कर दिये गये हैं। वहीं, पैसेंजर ट्रेनों में घटे हुए किराये आज से ही लागू हो जायेंगे।
कोरोना काल में बढ़ाया गया था किराया
बता दें कि कोरोना काल में 2020-21 के बीच ट्रेनों का किराया बढ़ाया गया था। किराया बढ़ाने का मकसद रेलवे ने ट्रेनों में भीड़ को कम करना बताया था। साथ ही कई ट्रेनों का परिचालन भी बंद कर दिया गया था। इनमें पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल थीं। कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद रेलवे की ओऱ से स्पेशल एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनें चलाई गयी थीं। इन ट्रेनों में न्यूनतम किराया 10 रुपया और अधिकतम किराया 30 रुपये तक था। बहरहाल, पैसेंजर ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेनों के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -