logo

सड़क हादसे में 5 डॉक्टर सहित 6 की मौत, इस शहर में हुई दुर्घटना 

car0027.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार 5 डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। पांचों डॉक्टर सैफई मेडिकल कालेज में तैनात थे और लखनऊ से वापस सैफई जा रहे थे। यह हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 196 किलोमीटर कट के पास हुआ। एक अन्य खबर के मुताबिक 6 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 5 चिकित्सक हैं। 
यह हादसा बुधवार सुबह करीब 3:43 बजे हुआ। स्कॉर्पियो कार UP 80 HB 0703 जो आगरा जा रही थी। ड्राइवर को झपकी आई और कार डिवाइडर को तोड़ते हुए आगरा से लखनऊ की ओर आ गई और ट्रक नंबर RJ 09 CD 3455 से टकरा गई।


पुलिस ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 5 डॉक्टर शामिल हैं। मृतकों में से एक व्यक्ति का नाम जयवीर सिंह है, जो गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जयवीर सिंह का इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।  हादसे के बाद मृतकों के परिवारजनों को जानकारी दे दी गई है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Tags - road accident National News National News Update National News live Country News Breaking