द फॉलोअप नेशनल डेस्क
पानी के लिए दिल्ली के लोगों ने आप नेता और जल मंत्री आतिशी की अगुवाई में आज से सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है। सत्याग्रह शुरू करने से पहले आतिशी के साथ आप सांसद संजय सिह, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल और कुछ दिल्लीवासी राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने सत्याग्रह के जनक महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर उनसे आशीर्वाद लिया और फिर सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की। इस मौके पर आप की ओर से कहा गया कि BJP की हरियाणा सरकार से दिल्ली वालों के हक़ का पानी दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है। आप का आरोप है कि हरियाणा सरकार दिल्ली को पर्याप्त नहीं दे रही है। कहा कि बापू रास्ते पर चलकर दिल्लीवासियों को उनका हक दिलायेंगे।
पीएम पर लगाये ये आरोप
वहीं, जल मंत्री के साथ सत्याग्रह पर बैठे आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा की BJP सरकार दिल्ली के हक़ का पानी नहीं दे रही है। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी हर रोज़ हरियाणा की BJP सरकार और LG से लड़ रही हैं। हम ज़्यादा पानी नहीं मांग रहे हैं। हम बस जितना दिल्ली के हक़ का पानी है, उतना ही मांग रहे हैं। कहा, दिल्ली की जनता ने जिस दिन से सातों सांसद BJP के जिताए, उस दिन से इन्होंने दिल्ली वालों का पानी रुकवा दिया। पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा, नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं से कह दिया कि दिल्ली के लोगों को पानी नहीं मिलना चाहिए। इसके बाद इन्होंने तमाम साज़िशें रचना शुरू कर दी।
जल मंत्री ने क्या कहा
जल मंत्री आतिशी ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों को हक़ का पानी दिलाने के लिए वे अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं। कहा, इस भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए छतों पर और घर के बाहर पानी रख देते हैं। इंसानों के लिए प्याऊ चलाये जाते हैं। लेकिन BJP वालों के अंदर इतनी क्रूरता भरी है कि वह दिल्ली के लोगों को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसा रहे हैं।