logo

जाति के आधार पर 4 साल में 47000 से अधिक लोग प्रताड़ित किये गये, इस राज्य में सबसे अधिक मामले 

CASTE01.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

देश में जाति के आधार पर पिछले 4 साल में 47000 से अधिक लोग प्रताड़ित किये। सूचना का आधिकार के तहत ये जानकारी मिली है। रपट के मुताबिक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) को पिछले 4 साल में मुख्यत: दलितों के खिलाफ अत्याचार और भूमि व सरकारी नौकरियों से जुड़े विवादों से संबंधित 47,000 से अधिक शिकायतें मिली हैं। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इनमें सबसे अधिक मामले यूपी से जुड़े हैं। 

एक न्यूज एजेंसी की ओऱ से दायर एक आवेदन पर मिले जवाब में NCSC ने कहा कि 2020-21 में 11,917 शिकायतें, 2021-22 में 13,964 शिकायतें, 2022-23 में 12,402 और 2024 में अभी तक 9,550 शिकायतें मिली हैं। आंकड़ों के बारे में NCSC अध्यक्ष किशोर मकवाना ने कहा कि आयोग को मिली सबसे ज्यादा शिकायतें अनुसूचित जाति समुदाय के खिलाफ अत्याचारों, भूमि विवाद और सरकारी क्षेत्र में सेवाओं से जुड़े मुद्दों से संबंधित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतों के त्वरित निपटान के लिए अगले महीने से, मैं या आयोग के सदस्य राज्य कार्यालयों का दौरा करेंगे और वहां लोगों के सामने आने वाली समस्याओं पर गौर करेंगे।’’ मकवाना ने बताया कि वह लोगों से मुलाकात करने तथा उनकी शिकायतें सुनने के लिए एक सप्ताह में चार बार सुनवाई कर रहे हैं।


NCSC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा शिकायतें उत्तर प्रदेश से मिली हैं। उन्होंने बताया कि आयोग को हर दिन 200-300 शिकायतें मिलती हैं और उनमें से कई का कुछ ही दिनों में निपटारा कर दिया जाता है, इसलिए यह जो आंकड़ा है, उनमें ज्यादातर शिकायतें समाधान की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी एक भी शिकायत नहीं है जिस पर ध्यान न दिया गया हो। वे सभी विचाराधीन हैं।’’


 

Tags - harassed caste UP National News National News Update National News live Country News