logo

गुजरात : पीएम ने किया डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का उद्घाटन

pmmodi1.jpg

जामनगर: 

गुजरात के अपने 3 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस तथा मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने भी शिरकत की। गौरतलब है कि ये संस्था पारंपरिक दवा यानी आयुर्वेद को लेकर एतिहासिक काम करेगी। 

 

उद्घाटन समारोह में कौन-कौन शामिल
गौरतलब है कि इस उद्घाटन कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया तथा केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी शामिल हुए। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने कहा कि ये सेंटर पारंपरिक दवाओं में बचत, प्रभावी लागत तथा उपयोग की नीतियों, मानकों और नियामक ढांचे के निर्माण के लिए साक्ष्य तथा डेटा संकलित करेगा। 

किसकी सहायता से बना है उपरोक्त केंद्र 
मॉरिशस के पीएम ने कहा कि शुरुआत से लेकर सेंटर का निर्माण पूरा होने तक एक भी दिन ऐसा नहीं बीता और केंद्र सराकर ने अपना योगदान ना दिया हो। विशेष रूप से केंद्र की स्थापना के लिए पीएम मोदी ने व्यक्तिगत रूप से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई।