logo

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहला संबोधन, बोले- आतंक के हेडक्वार्टर ध्वस्त किये 

MODI55555555.jpg

नई दिल्ली
हाल ही में सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित किया। यह उनका इस सैन्य अभियान के बाद पहला सार्वजनिक संदेश था, जिसमें उन्होंने देश की सेना, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए उन्हें सलाम किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में देश ने सामर्थ्य और संयम दोनों को देखा है। मैं हमारी सेना, सैन्य बलों, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं।"
अपने भावुक संबोधन में उन्होंने देश की नारियों को भी विशेष रूप से संबोधित किया। उन्होंने कहा, "आज मैं हमारे सैन्य बलों के इस शौर्य, पराक्रम और साहस को देश की हर मां, हर बहन और हर बेटी को समर्पित करता हूं।"
यह बयान उस वक्त आया है जब देश 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है। पीएम मोदी के इस संबोधन को ना सिर्फ एक कूटनीतिक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है, बल्कि यह देशवासियों के आत्मविश्वास को और मजबूत करने वाला वक्तव्य भी माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री के इस संबोधन ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत किसी भी चुनौती का जवाब देने में सक्षम है, और हर कदम पर उसकी आधी आबादी—मां, बहनें और बेटियाँ—उसकी ताक़त का अभिन्न हिस्सा हैं।

 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest