logo

गुजरात : पीएम मोदी ने दाहोद में 22 हजार करोड़ रुपये की परियाजनाओं का उद्घाटन किया

modiji.jpg

गुजरात: 

3 दिवसीय गुजरात दौरे के तीसरे और आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में दाहोद और पंचमहल के लिए कुल 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां पेयजल से जुड़ी परियोजना की शुरुआत होनी है। यही नहीं, दाहोद को स्मार्ट सिटी बनाने से संबंधित कई परियोजनायें संचालित की जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दाहोद अब मेक इंडिया का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है।

 

भाप के इंजन की सबसे बड़ी फैक्ट्री
प्रधानमंत्री ने दाहोद में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि औपनिवेशिक शासन के दौरान यहां बने भाप इंजनों की कार्यशाला अब मेक इन इंडिया की प्रेरणा बनेगी। उन्होंने कहा कि दाहोद में 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से फैक्ट्री लगाई जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही मेरा सपना था कि यहां फैक्ट्री लगे। 

भारत में बनता है 9 हजार हॉर्स पावर का इंजन
पीएम मोदी ने कहा कि भारत उन कुछ मुल्कों में से एक है जो 9 हजार हॉर्स पॉवर का शक्तिशाली इंजन बनाते हैं। इस नई फैक्ट्री से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र में नई फैक्ट्रियों का दायरा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि नया दाहोद की स्थापना होगी।