logo

आमंत्रण : जापान के 30 से ज्यादा उद्योगपतियों से पीएम मोदी की खास मुलाकात, निवेश का दिया न्योता

SUMMIT.jpg

डेस्क: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के लिए जापान दौरे पर हैं। पीएम, सोमवार को सुबह जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे। सोमवार को ही पीएम मोदी ने टोक्यो में जापानी व्यापार जगत के टॉप लीडर्स के साथ मुलाकात की। पीएम मोदी ने व्यवसाय जगत के इन नेताओं के साथ गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लिया और भारत में उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा की। 

 

एमईए अरिंदम बागची ने दी जानकारी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 30 से ज्यादा जापानी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बातचीत की। पीएम ने व्यापार जगत इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए भारत द्वारा किए गये हालिया सुधारों से जापान के व्यापार जगत के नेताओं को अवगत कराया। पीएम ने व्यावसायिक लीडर्स को भारत में मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड के लिए आमंत्रित भी किया। सुविधाएं देने का वादा किया। 

क्वाड समिट में हिस्सा लेने जापान पहुंचे पीएम
गौरतलब है कि पीएम मोदी क्वाड समिट में हिस्सा लेने जापान पहुंचे हैं। क्वाड समूह में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल है। इन 4 देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा आर्थिक, राजनीतिक और सामरिक साझेदारी के तहत साथ आने का फैसला किया। क्वाड समूह का एक उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की विस्तारवादी नीतियों को सीमित करना भी है।