logo

दिल्ली : 23 मई को जापान पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 35 बड़े बिजनेस लीडर्स के साथ करेंगे मुलाकात

pmmodi3.jpg

दिल्ली: 

पीएम मोदी इस महीने जापान के दौरे पर जाएंगे। जापान में भारतीय दूतावास में तैनात भारतीय राजदूत एसके वर्मा ने पीएम मोदी के जापान दौरे को लेकर कई अहम जानकारियां दीं। एसके वर्मा ने बताया कि पीएम मोदी 23 मई को टोक्यो पहुंचेंगे। यहां पीएम बिजनेस लीडर्स और बिजनेस सीईओ के साथ अलग-अलग वन टू वन फॉर्मेट में वार्ता करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी प्रवासी भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 24 मई को पीएम क्वाड समिट में हिस्सा लेंगे।

 

35 बिजनेस लीडर्स के साथ होगी मुलाकात 
जापान में भारतीय राजदूत एसके वर्मा ने बताया कि पीएम मोदी जापान के तकरीबन 35 बड़े बिजनेस लीडर्स के साथ मुलाकात करेंगे। कई कंपनियों के सीईओ तथा चेयरमैन भी होंगे। सभी अलग-अलग पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री उन्हें भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। 

भारत में अवसरों को लेकर उत्साहित जापान
राजदूत एसके वर्मा ने बताया कि जापान पीएलआई योजना सहित भारत में अन्य अवसरों को लेकर उत्साहित है। दोनों देश एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझना चाहते हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी कोविड लॉकडाउन के बाद पहली जापान यात्रा पर जाएंगे।