logo

PM मोदी ने किया संगम में स्नान, वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच लगाई आस्था की डुबकी

ूिा.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के पावन अवसर पर प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान वह वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गंगा स्नान करने पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई साधु-संत भी उनके साथ मौजूद थे। बता दें कि संगम स्नान से पहले पीएम मोदी ने विधिवत गंगा पूजन किया। 

CM योगी और राज्यपाल ने किया पीएम का स्वागत
जानकारी हो कि प्रयागराज पहुंचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए DPS हैलिपैड पहुंचे और फिर कड़े सुरक्षा घेरे में उनका काफिला अरैल घाट तक पहुंचा। अरैल घाट से वह बोट में सवार होकर संगम नोज पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे। 

वहीं, संगम नोज पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने गंगा पूजन किया और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच त्रिवेणी संगम में आस्था पूर्वक डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की। मिली जानकारी के अनुसार, स्नान के बाद प्रधानमंत्री फिर बोट से अरैल घाट लौटे। यह प्रधानमंत्री मोदी का महाकुंभ 2025 में दूसरा दौरा था। इससे पहले दिसंबर 2024 में वह महाकुंभ नगरी में संतों से मिले और मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

विशेष सुरक्षा का था इंताजम
मालूम हो कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रयागराज में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। ताकि श्रद्धालुओं की गतिविधियां प्रभावित न हों। बताया गया कि प्रधानमंत्री का दौरा लगभग एक घंटे तक रहा और इस दौरान संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई थी। 
 

Tags - PM Narendra Modi Prayagraj MahaKumbh 2025 CM Yogi National News Latest News Breaking News