logo

जन्मदिन पर पीएम मोदी ने मेट्रो से यात्रा की, लोगों ने साथ में सेल्फी ली

साूीद.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्लीः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि (IICC) के पहले पार्ट का उद्धाटन करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक बने मेट्रो लाइन के एक्स्टेंशन का उद्घाटन किया। नया यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 अंडर ग्राउंड स्टेशन है जो सीधे शहर की जरूरी जगहों जैसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ा होगा। प्रधानमंत्री इसी मेट्रो में सवार होकर द्वारका जा रहे हैं। वे यहां पर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि का इनॉगरेशन करेंगे। यह कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम से भी बड़ा है।

ये भी पढ़ेः-  73 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जन्मदिन पर आमजन को देने जा रहे ये सौगात
 

आज 73 साल के हो गये
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। उनके इस जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़े के तौर पर मना रही है। इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं। पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में दामोदरदास मूलचंद मोदी और हीराबेन के घर हुआ था। वह अपने माता-पिता की छह संतान में तीसरे नंबर पर हैं। इस खास मौके पर देश की जनता पीएम मोदी को ढेरों सारी शुभकामनाएं दे रही है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N