द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपना पहला पॉडकास्ट किया है। इसमें उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। हालांकि, इस पॉडकास्ट का पूरा वीडियो अभी नहीं जारी किया गया है। लेकिन इससे पहले निखिल कामथ ने पॉडकास्ट का 2 मिनट का एक ट्रेलर रिलीज किया है। इस ट्रेलर में पीएम मोदी निखिल द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते दिख रहे हैं।
राजनीति में मिशन लेकर आएं एंबिशन नहीं- पीएम
ट्रेलर में नजर आ रहा है कि निखिल पीएम से पूछ रहे हैं कि कोई युवा अगर नेता बनना चाहता है, तो क्या ऐसा कोई टैलेंट है, जिसे जांचा-परखा जा सकता है। उनके इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में लगातार अच्छे लोग आते रहने चाहिए। ऐसे लोग जो मिशन लेकर आएं, एंबिशन (महत्वकांक्षा) नहीं। इसमें पीएम ने आगे कहा कि जब वह मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने एक भाषण दिया था। इस भाषण में उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि 'गलतियां होती हैं। मुझसे भी होती हैं। मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता थोड़ी हूं।' पीएम से की युद्ध के मुद्दे पर बात
वहीं, इस पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने प्रधानमंत्री से दुनिया के अलग-अलग देशों में चल रहे युद्ध को लेकर भी सवाल किया। निखिल ने सवाल किया कि दुनिया में जो चल रहा है, क्या उसे लेकर हमें परेशान होना चाहिए। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि क्राइसिस के इस समय में हमने लगातार कहा है कि हम न्यूट्रल नहीं हैं। पीएम ने कहा- 'मैं लगातार कह रहा हूं कि मैं शांति के पक्ष में हूं।'
पहले और दूसरे कार्यकाल में क्या लगा अंतर
निखिल ने सवालों का सिलसिला जारी रखा और पीएम से पूछा कि कि उनके पहले और दूसरे कार्यकाल एक-दूसरे से कैसे अलग थे। इसका जवाब पीएम मोदी ने दिया कि पहले कार्यकाल में लोग मुझे भी समझने की कोशिश करते थे और मैं भी दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था।
निखिल ने पूछा- क्या रजनीति एक गंदी जगह है
पॉडकास्ट के दौरान निखिल ने अपना भी जिक्र करते हुए पीएम से सवाल किया। इसमें निखिल ने पूछा कि अगर कोई दक्षिण भारत के मिडिल क्लास परिवार में पला बढ़ा है, जिसे बचपन से कहा गया है कि राजनीति एक गंदी जगह है। हमारी सोसायटी में यह बात इतनी गहराई में बैठ गई है कि इसे बदलना बहुत मुश्किल है। इसका जवाब देते हुए पीएम बोले कि अगर आप जो कह रहे हैं, वही होते। तो आप आज यहां नहीं होते।