द फॉलोअप डेस्क
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को एम्स से उनके दिल्ली स्थित आवास पर लाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनके आवास जाकर उनको श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके परिवार वालों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे राष्ट्र के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। वहीं अमित शाह ने कहा कि एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह जी को वित्त और सार्वजनिक नीति के उनके विशाल ज्ञान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।