द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसे लेकर सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक यह संख्या 10 लाख को पार कर चुकी है। इसका मतलब है कि देशभर के 10 लाख से अधिक घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने के साथ-साथ भारी सब्सिडी भी प्रदान करती है।
क्या है PMSGMBY का लक्ष्य
बता दें कि 10 मार्च 2025 तक इस योजना के तहत 10 लाख घरों में सौर ऊर्जा की शुरुआत हो चुकी है। यह योजना 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई थी। इसका लक्ष्य है कि 2027 तक 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएं। खास बात यह है कि कई राज्यों में यह योजना सफलतापूर्वक लागू हो रही है, जैसे चंडीगढ़ और दमन और दीव ने अपने सभी सरकारी भवनों को सोलर पैनल से लैस कर लिया है। साथ ही राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी यह योजना तेजी से लोकप्रिय हो रही है और लोग इसका फायदा उठा रहे हैं।₹4770 करोड़ की सब्सिडी बांटी गई
जानकारी हो कि अब तक इस योजना के तहत ₹4770 करोड़ की सब्सिडी वितरित की जा चुकी है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सरकार ने 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया था। इसके तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है। इसके साथ ही सोलर पैनल लगाने की लागत पर सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है, जिससे यह योजना और भी आकर्षक बन गई है।
कितना आता है लागत
वहीं, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन की लागत की बात करें तो,1 किलोवाट के लिए लगभग ₹90,000, 2 किलोवाट के लिए ₹1.5 लाख और 3 किलोवाट के लिए ₹2 लाख तक का खर्च आता है। हालांकि, सरकार इस पर सब्सिडी प्रदान करती है—2 किलोवाट तक ₹30,000 प्रति किलोवाट, 3 किलोवाट तक ₹48,000 प्रति किलोवाट, और 3 किलोवाट से अधिक पर ₹78,000 प्रति किलोवाट की सब्सिडी मिलती है। इसके अलावा सरकार द्वारा यह घोषणा भी की गई थी कि योजना से जुड़े नियमों में बदलाव किया जा सकता है। अब आवेदन करने वालों को 7 दिनों के भीतर सब्सिडी मिल सकती है।
बिजली के बिल में आई कमी
वहीं, इस पहल से न केवल बिजली के बिल में कमी आई है। बल्कि लोग ज्यादा सौर ऊर्जा पैदा कर इसे बेचने का भी विकल्प पा रहे हैं। इस योजना से देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलने के साथ ही पर्यावरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है।