logo

72 मस्जिदों पर बिना अनुमति लगे लाउडस्पीकरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, यहां का है मामला 

loudspeeker.jpg

मुंबई
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुंबई के गोवंडी इलाके में 72 मस्जिदों पर बिना अनुमति लगे लाउडस्पीकरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ये सभी लाउडस्पीकर वैधानिक मंजूरी के बिना लगाए गए हैं, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस आने वाले 72 घंटों के भीतर कार्रवाई शुरू कर सकती है। शनिवार को शिवाजी नगर-गोवंडी क्षेत्र के दौरे के बाद सोमैया ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “मैंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर दी है। गोवंडी की 72 मस्जिदों में गैरकानूनी रूप से लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, जिनके लिए पुलिस की अनुमति नहीं ली गई है। मैंने अधिकारियों से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।”

सोमैया का कहना है कि यह समस्या केवल गोवंडी तक सीमित नहीं है, बल्कि मुंबई के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने पहले भी इस तरह के मामलों को प्रशासन के समक्ष उठाया है और लगातार कड़ी कार्रवाई की मांग करते आए हैं। पिछले कुछ महीनों से सोमैया इस विषय पर सक्रिय नजर आ रहे हैं और मुंबई के कई इलाकों में मस्जिदों पर अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। उनका मानना है कि ऐसे लाउडस्पीकर न सिर्फ कानून का उल्लंघन करते हैं, बल्कि स्थानीय निवासियों की शांति में भी खलल डालते हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शिकायत मिलने के बाद इस संबंध में जांच शुरू हो सकती है।

गौरतलब है कि किरीट सोमैया सामाजिक और सार्वजनिक मुद्दों पर अक्सर मुखर रहते हैं। वे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ भी खुलकर बोलते रहे हैं। अकोला से लेकर लातूर तक कई मुद्दों पर उन्होंने तथ्यों के साथ जन मंच पर अपनी बात रखी है। हाल ही में उन्होंने मीडिया के सामने बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा फर्जी आधार कार्ड, झूठे दस्तावेज और शपथ पत्रों के ज़रिए भारत में जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त करने की साजिश का भी खुलासा किया था।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest