logo

आईसक्रीम में मिली कटी उंगली किसकी थी, पुलिस ने किया ये खुलासा

icecream001.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

मुंबई में आईसक्रीम के बीच में मिली उंगली यम्मो आईसक्रीम  के कारखाने में काम करने वाले एक कर्मचारी की हो सकती है। मीडिया में आ रही एक रपट के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि यम्मो आईसक्रीम की फैक्ट्री में हाल में एक हादसा हुआ था। हादसे में एक कर्मचारी की उंगली में मशीन से चोट लगी थी। पुलिस ने कहा, हो सकता है उसी समय कर्मचारी की उंगली कट कर आईसक्रीम  में जा गिरी हो। फिलहाल फॉरेंसिक लैब में उंगली की डीएनए जांच चल रही है। पुलिस उस कर्मचारी से भी पूछताछ की तैयारी में है, जिसकी उंगली में चोट लगी थी। 

आइसक्रीम निर्माता कंपनी का लाइसेंस रद्द

इधर, आगे की कार्रावाई में FSSAI यानी भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने पुणे की आईसक्रीम  निर्माता कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि जांच पूरी हो जाने तक कंपनी को आईसक्रीम  बनाने की अनुमित नहीं मिलेगी। इधर मुबंई की मलाड उपनगरी में रहने वाली महिला चिकित्सक, जिन्होंने आइसक्रीम मंगवाई थी, ने जांच अधिकारियों को बताया कि उन्होंने ऑनलाइन आईसक्रीम  का ऑर्डर दिया था। चिकित्सक ने कहा, 'जैसे ही मैं आईसक्रीम  के बीच में पहुंची, तो मुझे लगा कि यहां कोई बड़ा पीस है। शुरुआत में लगा कि कोई नट होगा, लेकिन नजदीक से देखा तो पाया कि उसपर नाखून लगा हुआ था।'


क्या है मामला 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस महिला ने ऑनलाइन आईसक्रीम  मंगाई है, उसका नाम ऑरलेम ब्रैंडन सेराओ है। पेशे से डॉक्टर सेराओ मुंबई की उपनगरी मलाड में रहते हुए निजी प्रैक्टिस करती हैं। सेराओ ने बताया कि आईसक्रीम में जब उंगली जैसी चीज दिखाई पड़ी तो पहले पहल उसे लगा कि ये खाने की ही कोई सामग्री है, जिसे आईसक्रीम  का टेस्ट बढ़ाने के लिए इसके बीच रखा गया है। लेकिन ध्यान से देखने पर ये इंसान की उंगली निकली। इसके बाद सेराओ ने पुलिस से संपर्क किया। इस मामले की मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गयी है। 

Tags - Ice CreamPolice mumbaimalad