द फॉलोअप डेस्क
मुंबई की पवई पुलिस ने हीरानंदानी इलाके में स्थित एक होटल में चल रहे हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 60 वर्षीय श्यामसुंदर अरोरा को गिरफ्तार किया है और होटल से चार मॉडल्स को रेस्क्यू किया है, जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई थीं। रेस्क्यू की गई महिलाओं को शेल्टर होम भेज दिया गया है।
पवई पुलिस को इस रैकेट के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने एक फर्जी ग्राहक के जरिए श्यामसुंदर अरोरा से संपर्क किया। श्यामसुंदर ने एक मॉडल के लिए 70,000 से 1 लाख रुपये की मांग की, और बताया कि मॉडल्स की उम्र 26 से 35 वर्ष के बीच थी।
पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा। फर्जी ग्राहक के जरिए श्यामसुंदर से संपर्क करने पर उसने चार मॉडल्स की तस्वीरें भेजीं, जो फिल्म लाइन से जुड़ी थीं। आरोपी ने बताया कि वह उन मॉडल्स को होटल लेकर आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने होटल के बाहर छापेमारी के लिए जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी ने चार महिलाओं को होटल में लाया, फर्जी ग्राहक ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर चार महिलाओं को रेस्क्यू किया। साथ ही एक एजेंट को भी गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से 8 मोबाइल फोन और 3 लाख रुपये की नकदी बरामद की। आरोपी श्यामसुंदर अरोरा ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ चारकोप इलाके में रहने वाला एक और व्यक्ति इस रैकेट में शामिल है। पुलिस अब उस संदिग्ध की तलाश कर रही है। पवई पुलिस ने श्यामसुंदर अरोरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 143(2) और अनैतिक व्यापार (प्रिवेंटिव) अधिनियम, 1956 (आईटीपीए) की धारा 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।