logo

जेल में 13 कैदी पाए गए HIV पॉजिटिव, प्रशासन ने ये बताई वजह

HIV0010.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

उत्तर प्रदेश के मऊ जिला कारागार में 13 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे जेल प्रशासन में हलचल मच गई है। इन कैदियों में 10 बलिया जिले के हैं, जबकि 3 मऊ के निवासी हैं। चूंकि बलिया की जेल अभी निर्माणाधीन है, इसलिए वहां के कैदियों को फिलहाल मऊ जेल में रखा गया है। मऊ जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में बंद सभी पुरुष और महिला कैदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराई जाती है। जिन कैदियों में HIV संक्रमण की आशंका होती है, उनकी जांच जिला अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर में करवाई जाती है। पुष्टि होने के बाद उन्हें आवश्यक इलाज मुहैया कराया जाता है। फिलहाल, HIV पॉजिटिव पाए गए सभी कैदियों का इलाज जेल में डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।
जेल अधीक्षक आनंद शुक्ला के अनुसार, संक्रमित कैदियों में से कुछ ने बलिया के दादरी मेले में टैटू गुदवाया था, जिससे संक्रमित सुइयों के जरिए वायरस फैलने की आशंका है। वहीं, कुछ कैदी नशे के आदी थे और वे इंजेक्शन के जरिए ड्रग्स लेते थे, जिससे भी संक्रमण फैल सकता है।


यूपी एड्स सोसाइटी के निर्देशानुसार चल रही प्रक्रिया
आनंद शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य एड्स सोसाइटी के निर्देशों के तहत जेल में आने वाले हर कैदी का नियमित मेडिकल चेकअप किया जाता है। संदिग्ध पाए जाने वालों की पुष्टि एआरटी सेंटर में कराई जाती है और जरूरत पड़ने पर उन्हें संक्रमण की रोकथाम और इलाज के लिए जरूरी दवाएं दी जाती हैं। संक्रमित कैदियों को एक कार्ड जारी किया जाता है, जिसके आधार पर उन्हें जेल में नियमित दवा मिलती रहती है। जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि संक्रमित कैदियों को सामान्य बैरकों में ही रखा जा रहा है ताकि वे किसी तरह की सामाजिक भेदभाव का शिकार न हों। जेल अधिकारी और मेडिकल टीम उनकी नियमित निगरानी कर रही है।
"स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में" - जेल प्रशासन
जेलर ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जेल में किसी भी तरह की अफरातफरी की स्थिति नहीं है। प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है और जरूरत पड़ने पर आगे भी स्वास्थ्य जांच और उपचार जारी रहेगा।

 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country