logo

राहुल गांधी ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, कहा- समय देश के सामने सामूहिक प्रतिबद्धता दिखाने का है 

RAHUL0111.jpg

नई दिल्ली
पहलगाम में हुए आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिन्दूर' के बाद उपजे हालात को लेकर विपक्ष ने सरकार से विशेष सत्र बुलाने की माँग की है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाए, ताकि जनप्रतिनिधि इन गंभीर मुद्दों पर चर्चा कर सकें।
राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि यह समय देश की सामूहिक प्रतिबद्धता को दिखाने का है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले, सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित सीजफायर—इन सभी घटनाओं पर संसद में खुलकर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से माँग की है कि इस अनुरोध को गंभीरता और शीघ्रता से लिया जाए।


मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस माँग का समर्थन करते हुए एक अलग पत्र में लिखा है कि 28 अप्रैल को भी विपक्ष की ओर से संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया गया था, और अब परिस्थितियाँ और भी गंभीर हो चुकी हैं। उन्होंने ज़िक्र किया कि सीजफायर की घोषणाएं पहले अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी से आईं और फिर भारत और पाकिस्तान की सरकारों ने भी इसकी पुष्टि की है।
खड़गे ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि यह माँग केवल किसी एक पार्टी की नहीं, बल्कि सभी विपक्षी दलों की एकमत राय है। उन्होंने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि वे राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी द्वारा भेजे गए अनुरोध का समर्थन करते हैं। इन पत्रों से स्पष्ट है कि विपक्ष अब सरकार से ठोस जवाब और सार्वजनिक चर्चा की अपेक्षा कर रहा है। अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री इस मांग पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।


 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest