logo

राहुल गांधी ने BJP पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- ये लोग हर दिन संविधान पर हमला कर रहे हैं; RSS पर ये कहा 

RAHUL9.jpeg

द फॉलोअपन नेशनल डेस्क 

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज एक जनसभा में कहा कि बीजेपी के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। कहा, सीधी सी बात है आप समझ लीजिये, जहां भी ये लोग अपने लोगों को नियुक्त कर सकते हैं, कर रहे हैं। चाहे वो इलेक्शन कमीशन हो, शिक्षा के संस्थान हों, लीगल सिस्टम हो, ब्यूरोक्रेसी हो ये लोग अपने आदमियों को वहां बहाल कर रहे हैं। कहा ये लोग मेरिट नहीं देखते हैं। आज हिंदुस्तान में इनकी नजरों में एक ही तरह का मेरिट है। अगर आप आरएसएस के हैं तो आपमें मेरिट है। अगर आप आरएसएस के नहीं हैं, तो इन संस्थाओं में आपके लिए जगह नहीं है। कहा ये लोग हर दिन संविधान पर हमला करते रहते हैं। इसके लिए ये पार्टी कोई न कोई नया तरीका निकालती रहती है।   


राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के सांगली में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि माफी वो मांगते हैं, जो गलती करते हैं। अगर उन्हें माफी मांगना है तो शिवाजी महाराज से माफी मांगने के साथ ही प्रदेश की जनता से भी माफी मांगनी चाहिए। राहुल ने शिवाजी की मूर्ति गिरने के मामले में कहा कि पीएम को बताना चाहिए कि उन्होंने किस मामले पर माफी मांगी है। बता दें कि महाराष्ट्र के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाई गयी थी। पिछले साल इसका अनावरण पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद किया था। ये मूर्ति 26 अगस्त को ध्वस्त हो गयी थी। यानी बनने के नौ महीने के बाद ही मूर्ति ढह गयी। 

Tags - Rahul Gandhi allegations against BJP Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News