logo

नासिक में ट्रेनिंग के दौरान 2 अग्निवीरों की मौत पर राहुल गांधी ने उठाये सवाल, कहा- शहादत का दर्जा मिले 

RAHUL11.jpeg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

नासिक में ट्रेनिंग के दौरान 2 अग्निवीरों की मौत पर राहुल गांधी ने सवाल उठाये हैं। राहुल न कहा है कि दोनों अग्निवीरों को शहादत का दर्जा मिलना चाहिये। साथ ही उन्होंने कहा कि दो अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह और सैफत शित का निधन एक दर्दनाक घटना है। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। राहुल ने आगे कहा, यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में BJP सरकार असफल रही है।

कांग्रेस सांसद और संसद में नेता प्रतिपक्ष ने आगे सवाल उठाया कि क्या गोहिल और सैफत के परिवारों को समय पर मुआवजा मिलेगा, जो किसी अन्य जवान की शहादत के बराबर हो? अग्निवीरों के परिवारों को पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं मिलेगा? जब दोनों ही सैनिकों की ज़िम्मेदारियां और बलिदान समान हैं, तो उनके शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों?

राहुल ने कहा, अग्निपथ योजना सेना के साथ अन्याय है और हमारे वीर जवानों की शहादत का अपमान है। प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए कि क्यों एक सैनिक की ज़िंदगी दूसरे सैनिक से अधिक मूल्यवान है? कहा, आइए मिलकर इस अन्याय के खिलाफ खड़े हों। BJP सरकार की ‘अग्निवीर’ योजना को हटाने के लिए, देश के युवाओं और सेना के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे 'जय जवान' आंदोलन से आज ही जुड़ें। 


 

Tags - Rahul Gandhi death Agniveers  National News National News Update National News live