logo

छत्तीसगढ़ में CBI की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर छापेमारी

BHUPES_BAGHEL.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

छत्तीसगढ़ में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों पर CBI की टीम ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई महादेव बेटिंग ऐप घोटाले से जुड़ी है। भूपेश बघेल के कार्यालय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी गई कि CBI की टीम उनके निवास पर पहुंची है। दरअसल, 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में AICC की बैठक होने वाली है, जिसमें भाग लेने के लिए भूपेश बघेल आज दिल्ली जाने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही CBI ने रायपुर और भिलाई स्थित उनके आवास पर छापा मार दिया।


कांग्रेस का आरोप – भाजपा की साजिश
इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर कांग्रेस के कार्यक्रमों में बाधा डालने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इससे पहले भी भाजपा ने ईडी (ED) के जरिए भूपेश बघेल और उनके परिवार को निशाना बनाने की कोशिश की थी।
महादेव बेटिंग ऐप मामला क्या है?
महादेव बेटिंग ऐप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स और अन्य चांस गेम्स खेलते थे। इस ऐप का इस्तेमाल क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल सहित विभिन्न खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी के लिए किया जाता था। छत्तीसगढ़ इस अवैध नेटवर्क का बड़ा केंद्र बन चुका था, जहां सबसे अधिक खाते खोले गए थे।


पहले भी हो चुकी है छापेमारी
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले के सिलसिले में भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने आरोप लगाया था कि इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी, जिसे गिनने के लिए दो मशीनें मंगवाई गई थीं। इसके अलावा, ईडी ने चैतन्य बघेल से जुड़े परिसरों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जब्त किए थे।


 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest