logo

नई दिल्ली भगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, भीड़ नियंत्रण के लिए 60 स्टेशनों पर उठाये जायेंगे ये कदम 

STAMPEDE.jpg

नई दिल्ली
 शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भीषण हादसे के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है। केंद्र सरकार ने भीड़ प्रबंधन को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए देश के 60 व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग जोन बनाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही, रेलवे अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से भीड़ नियंत्रण और संकट प्रबंधन को और प्रभावी बनाने जा रहा है। रेलवे अब यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कई नई व्यवस्था लागू कर रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार:
•    विशेष प्रशिक्षित रेलवे अधिकारी भीड़ नियंत्रण में मदद करेंगे।
•    संपूर्ण दिशा-निर्देशन प्रणाली के तहत स्टेशन पर संकेतक तीर और डिवाइडर्स लगाए जाएंगे।
•    रेलवे के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मॉनिटरिंग – विशेष रूप से प्रयागराज से जुड़े 35 रेलवे स्टेशनों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।


कैसे हुआ हादसा?
शनिवार रात करीब 10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर भगदड़ मच गई। महाकुंभ के लिए जाने वाली भारी भीड़ जनरल टिकट लेकर ट्रेन पकड़ने के लिए सीढ़ियों की ओर बढ़ी। प्लेटफॉर्म पर जगह कम होने के कारण लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे और स्थिति बेकाबू हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए।
जानकारी के मुताबिक:
•    ट्रेन के समय में देरी
•    हर घंटे 1,500 से अधिक जनरल टिकटों की बिक्री
•    स्टेशन की संकरी सीढ़ियों पर भारी भीड़


इन सब कारणों से भगदड़ की स्थिति बनी और हादसा हो गया। रेलवे मंत्रालय ने हादसे की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज और अन्य दस्तावेजों की जांच जारी है। इसके अलावा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 200 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। रेलवे प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि महाकुंभ में जाने वाले 90% श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और मध्य प्रदेश से आते हैं, इसलिए इन राज्यों के प्रमुख स्टेशनों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी। रेलवे ने दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा, गंभीर रूप से घायलों को ₹2.5 लाख, और मामूली घायलों को ₹1 लाख देने की घोषणा की है।
साथ ही, 26 फरवरी तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की काउंटर बिक्री बंद कर दी गई है, हालांकि ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीनों से टिकट मिलते रहेंगे। इसके अलावा, प्रयागराज जाने वाली सभी विशेष ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 16 से संचालित होंगी और यात्रियों को अजमेरी गेट की ओर से स्टेशन में प्रवेश करने की सलाह दी गई है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest