डेस्क :
वित्त वर्ष 2021 -2022 की चौथी तिमाही में 22 .5 फ़ीसदी के शुद्ध मुनाफे साथ मुकेश अम्बानी की कंपनी रिलायंस ने साल में 100 अरब डॉलर मुनाफे का आंकड़ा पार कर लिया हैं। इस मुनाफे के साथ रिलायंस भारत की पहली ऐसी कंपनी बन गई है,जिसने एक साल में 100 अरब डॉलर का रेवेन्यू आकड़ा पार कर लिया है। 31 मार्च को 2022 को खत्म हुए तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़ कर 16 ,203 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। 2020 -2021 वित्तीय वर्ष के तिमाही में प्रॉफिट 13 ,227 करोड़ रुपये का था। वित्तीय वर्ष के आखिर में यह प्रॉफिट 16 ,203 करोड़ पर पहुंच गया। जो किसी भी भारतीय कंपनी के द्वारा एक वित्तीय वर्ष में कमाया जाने वाला सबसे ज्यादा मुनाफा है।
ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के बढ़ने से कमाई में हुआ इज़ाफ़ा
कंपनी ने ब्रॉडबैंड के उपभोक्ताओं के कारण अच्छी कमाई की है। आयल रिफायनिंग के मार्जिन में बढ़ोत्तरी के साथ डिजिटल बिज़नेस में कंपनी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। ऑनलाइन रिटेल और न्यू एनर्जी में भी कंपनी का मज़बूत प्रदर्शन ने कंपनी को यह उपलब्धि हासिल करने में मदद की।अब रिलायंस सौ अरब डॉलर सालाना कमाई वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।