logo

झारखंड के 15 जिले के DEO के वेतन पर रोक, विभाग ने इस कारण लिया एक्शन

ACTION00.jpg

रांची

झारखंड सरकार ने राज्य के 15 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद की ओर से जारी आदेश के तहत इन अधिकारियों के अप्रैल माह का वेतन फिलहाल रोक दिया गया है। विभाग ने सभी संबंधित DEO को कारण बताओ नोटिस भेजते हुए तीन दिनों के भीतर जवाब तलब किया है।

DEO से पूछा गया— क्यों न हो अनुशासनिक कार्रवाई?
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि सात अप्रैल को जिलों को शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राशि आवंटित कर दी गई थी, लेकिन 23 अप्रैल की शाम 5 बजे तक कोषागार से राशि की निकासी नहीं की गई। इसे लापरवाही मानते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कार्रवाई का संकेत देते हुए सभी DEO से पूछा है कि आखिर क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनिक कदम उठाया जाए?

इन जिलों के अफसरों पर गिरी गाज
जिन जिलों के DEO इस कार्रवाई की जद में आए हैं, उनमें रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पलामू, चतरा, रामगढ़, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल हैं। अब यह देखना होगा कि DEO से प्राप्त जवाब विभाग को कितना संतुष्ट करता है, और क्या वाकई आगे किसी पर कार्रवाई होती है या नहीं।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest