logo

शिवाजी की मूर्ति बनाने वाले शिल्पकार जयदीप आप्टे गिरफ्तार, ध्वस्त हो गयी प्रतिमा का पीएम मोदी ने किया था अनावरण 

NEWS051.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

महाराष्ट्र के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार जयदीप आप्टे को कल रात कल्याण से गिरफ्तार कर लिया गया। 26 अगस्त को मूर्ति ढहने के बाद से ही जयदीप आप्टे फरार थे। मामले में लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। पुलिस ने इस मामले में बताया कि राजकोट किले में ध्वस्त हुई शिवाजी की मूर्ति के शिल्पकार जयदीप आप्टे को ठाणे जिले के कल्याण से गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। बता दें कि इस मूर्ति को नौसेना द्वारा स्थापित किया गया था और पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया था। 


सिंधुदुर्ग की पुलिस आप्टे (24) की तलाश कर रही थी, जब से 26 अगस्त को उनकी बनाई मूर्ति ढह गई थी। यानी उद्घाटन के नौ महीने बाद मूर्ति ढह गयी। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 7 टीमें बनाई थीं। घटना के बाद, मालवण पुलिस ने आप्टे और स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल के खिलाफ लापरवाही और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया है। पाटिल को पिछले हफ्ते कोल्हापुर से गिरफ्तार किया गया था। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मूर्ति के ढहने से राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है। 


 

Tags - Sculptor Jaideep Apte Shivaji arrested pm modi National News National News Update