logo

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने लश्कर के 5 आतंकियों को मार गिराया, 19 घंटे बाद खत्म हुआ ऑपरेशन 

security_forces.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गए हैं। पांचों का लश्कर से जुड़े होने की बात सामने आई है। बता दें कि 16 नवंबर की शाम कुलगाम के सामनू इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ। जिसमें इंडियन आर्मी, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई थी। 


ड्रोन के जरिए देखे गए पांच शव
कुलगाम मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों के मारे जाने को लेकर आईजीपी कश्मीर विधि कुमार बिरदी ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को कुलगाम में कुछ आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। तलाशी अभियान के दौरान, एक आतंकवादी ने एक घर से गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। संभवतः लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी मारे गए हैं और कुछ शव देखे गए हैं। एक अन्य पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद किए जा रहे हैं और इलाके की छानबीन की जा रही हैं। ड्रोन के जरिए पांच शव देखे गए हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N