logo

भगदड़ के बाद महाकुंभ की सुरक्षा NSG कमांडो के हवाले, 70 से अधिक जिलों की पुलिस भी तैनात 

KUMBH0025.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

महाकुंभ मेले में देश-विदेश से लगभग 45 करोड़ श्रद्धालु, पर्यटक, स्नानार्थी, कल्पवासी और वीआईपी के आगमन की संभावना है। इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुस्तरीय प्रबंध किए गए हैं। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के 100 कमांडो तैनात किए गए हैं।
इसके अलावा, जल्द ही NSG की दो और टीमें मेले में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी। अत्याधुनिक हथियारों और संसाधनों से लैस ये जवान किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई कर सकेंगे। उनके पास हेलीकॉप्टर भी हैं, जिससे वे जरूरत पड़ने पर त्वरित सहायता प्रदान कर सकेंगे। आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।


मेले में सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए NSG के कमांडो संगम क्षेत्र, बड़े हनुमान मंदिर, अरैल, अखाड़ा, कल्पवासी क्षेत्र और अन्य प्रमुख स्थलों पर चौकसी बढ़ा रहे हैं। NSG की दो टीमें पहले ही हेलीकॉप्टर के साथ तैनात हो चुकी हैं, जिससे सुरक्षा घेरा और मजबूत हुआ है।
इसके अतिरिक्त, संदिग्ध आतंकियों पर नजर रखने और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष खोजी दल (स्पॉटर्स) तैनात किए गए हैं। पूरे मेले में इनकी 30 टीमें सक्रिय रहेंगी, जिनमें से 18 पहले से ही काम शुरू कर चुकी हैं। ये स्पॉटर्स आतंकी गतिविधियों की पहचान करने में दक्ष होते हैं और उनके पास संदिग्ध व्यक्तियों और संगठनों का पूरा विवरण मौजूद होता है।


महाकुंभ में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 70 से अधिक जिलों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। करीब 15,000 सिविल पुलिस कर्मी मेले में सतर्क निगरानी रखेंगे, जबकि 400 महिला सुरक्षाकर्मी विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात की गई हैं।
सुरक्षाकर्मियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए उनके लिए उचित चिकित्सा व्यवस्था की गई है। पुलिस कर्मियों को आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में तैनात किया गया है ताकि वे अपने कर्तव्यों को सुचारू रूप से निभा सकें।
डिजिटल महाकुंभ के दृष्टिकोण से सुरक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से भी उन्नत किया गया है। सभी पुलिसकर्मियों का पूरा डेटा एक विशेष मोबाइल एप पर सुरक्षित रखा गया है। इस एप के माध्यम से किसी भी सुरक्षाकर्मी का चेहरा स्कैन करके उसकी पहचान, नाम और जिले की जानकारी तुरंत प्राप्त की जा सकती है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest