logo

स्पा सेंटर के नाम पर चलााय जा रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापेमारी कर 68 लोगों को हिरासत में लिया 

bhopal3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भोपाल में शनिवार, 4 जनवरी को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 स्पा सेंटरों पर छापा मारा। इस दौरान 68 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें 33 पुरुष और 35 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस को इन स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों और वेश्यावृत्ति की शिकायतें मिल रही थी। 

यह कार्रवाई कमला नगर, एमपी नगर, हबीबगंज और बाग सेवनिया क्षेत्रों में की गई। छापेमारी में करीब 250 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। पुलिस को कई स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामान, शराब और दवाइयां भी बरामद हुईं। एडिशनल डीसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि शिकायतों के आधार पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है। 

Tags - Madhya Pradesh News Madhya Pradesh Hindi News Bhopal News Bhopal Latest News Spa Center Sex Racket