logo

महाराष्ट्र : शिवसेना के विधायक अगवा नहीं भगवा हो गये, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज़ 

narottam-mishra_6166c7ad452d0.jpg

डेस्क:
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शिवसेना पर तंज कसा है। उन्होंने कहा , "ये हनुमान चालीसा का ही प्रभाव है कि चालीस दिन के अंदर 40 विधायक चले गए।  बीजेपी सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि महाराष्ट्र में हिंदुत्व के नाम पर सरकार गिरी है।

 

 

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में नरोत्तम मिश्रा का तंज़ भरा बयान
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संजय राउत जी कह रहे थे कि हमारे विधायक अगवा हो गए हैं। वो विधायक अगवा नहीं भगवा हो गए थे। मिश्रा ने कहा, "ये देश है जहाँ पहली बार हिंदुत्व के नाम पर कोई सरकार गिरी है। मेरा देश बदल रहा है."

कांग्रेस पर भी साधा निशाना
मिश्रा ने अपने बयान से कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संगत में जो आता है, वो साफ़ हो जाता है।  अखिलेश यादव संपर्क में आए, साफ़...तेजस्वी यादव संपर्क में आए,  अब उद्धव ठाकरे संपर्क में आए और साफ़ हो गए। हालांकि शिवसेना के 39 विधायकों ने इस्तीफा दिया, जिसे मिश्रा 40 बता रहे हैं।