logo

साउथ सेंट्रल रेलवे ने निकाली बंपर बहाली, 4232 पदों पर होगी नियुक्ति; जानिए कौन कर सकते हैं आवेदन

INDIAN_RAILWAY.jpg

द फॉलोअप डेस्क
साउथ सेंट्रल रेलवे के द्वारा अप्रेंटिस के खाली पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत करीब 4232 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं। वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इसकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को साउथ सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा।कैसे करें SCR RRC के लिए आवेदन 
इन पदों पर बहाली के लिए उम्मीदवार सबसे पहले साउथ सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
फिर आप होमपेज पर “Apprentice Recruitment 2024-25” लिंक पर क्लिक करें।
यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन क्रेडेंशियल्स प्राप्त करें।
इसके बाद आवेदन ध्यानपूर्वक फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें (अगर लागू हो)।
आखिर में फॉर्म जमा करने के बाद एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

क्या होनी चाहिए योग्यता 
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र होना भी होना चाहिए। इसके अलावा आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।

कब तक कर सकते हैं आवेदन
रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 28 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। इस दौरान उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 27 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है। जानकारी हो कि निर्धारित समय सीमा के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Tags - Indian Railway Jobs South Central Railway Appointment on 4232 posts Apprentice Recruitment Job News