logo

श्रीशैलम सुरंग हादसा : 15 दिन बाद मिला एक मजदूर का शव, झारखंड के 4 समेत 8 श्रमिक अंदर फंसे

TUNNEL.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
तेलंगाना में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माण के दौरान 22 फरवरी को टनल की छत का एक हिस्सा ढह गया था। इस हादसे में 8 लोग सुरंग के अंदर फंस गए थे, जिन्हें निकालने का अभियान लगातार जारी है। हालांकि, टनल में पानी और मलबे के कारण राहत कार्य में बाधा आ रही है।  

बचाव दल को केरल से विशेष डॉग स्क्वायड बुलाया गया।  खोजी कुत्तों ने टनल के अंदर एक स्थान पर मानव अवशेष मिलने का संकेत दिया। मलबा हटाने के दौरान शनिवार रात एक व्यक्ति का दाहिना हाथ मिला। टनल के अंदर एक शव मशीन में फंसा हुआ मिला, जिसे बाहर निकालने के लिए मशीन को काटा जा रहा है। 
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, नौसेना, सिंगरेनी, बीआरवीओ, एनजीआरआई, जीएसआई और एलएंडटी की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हैं। लेकिन, टनल में हर मिनट 5000 लीटर पानी भरने से कीचड़ और पत्थर जमा हो रहे हैं, जिससे अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।  

इस हादसे के बाद टनल निर्माण में लगे कई मजदूर डरे हुए हैं। नागरकुरनूल जिले में परियोजना से जुड़े 800 मजदूरों में से 300 स्थानीय और बाकी झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश के हैं। हादसे के बाद कई मजदूर डर की वजह से अपने घर लौट रहे हैं। 15 दिनों से लगातार बचाव अभियान जारी। टीमों को सुरंग में घुसने में दिक्कतें, लेकिन राहत कार्य तेज करने की कोशिश।  

Tags - Telangana News Srisailam tunnel accident one dead Jharkhand News