द फॉलोअप डेस्क
मुंबई: सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेज उछाल दर्ज किया गया। सेंसेक्स 1,331 अंकों की छलांग के साथ दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 397 अंक चढ़कर 24,500 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ। शेयर बाजार में आयी तेजी की वजह से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करोड़ रुपये बढ़ गया। सभी 13 इंडेक्स में तेजी देखने को मिली।
80,436.84 पर बंद हुआ सेंसेक्स
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 1,330.96 अंक यानी 1.68 प्रतिशत उछलकर 80,436.84 पर बंद हुआ। यह इसका दो महीने से अधिक समय में एक दिन के कारोबार का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,412.33 अंक यानी 1.78 प्रतिशत तक उछलकर 80,518.21 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 397.40 अंक यानी 1.65 प्रतिशत बढ़कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 24,541.15 अंक पर बंद हुआ।
स्टील के शेयर सर्वाधिक बढ़त के साथ बंद हुए
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील के शेयर सर्वाधिक बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार में चौतरफा तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सभी क्षेत्रवार सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 1.8 प्रतिशत की तेजी आई जबकि स्मॉलकैप में 1.7 प्रतिशत की बढ़त रही।