logo

अमृतसर में मंदिर पर हमला, बाइक सवार युवकों ने फेंका ग्रेनेड; CCTV में वारदात कैद

767_th.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पंजाब के अमृतसर जिले में शनिवार रात एक बड़े हमले ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक सवार 2 अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। 

मंदिर में फेंका ग्रेनेड
CCTV फुटेज के मुताबिक, रात करीब 12:35 बजे दो युवक एक बाइक पर सवार होकर मंदिर के पास पहुंचे। उनके हाथ में एक झंडा भी था। वे कुछ देर तक मंदिर के बाहर रुके। फिर अचानक किसी चीज को मंदिर की दिशा में फेंक दिया। कुछ पल बाद वहां जोरदार धमाका हुआ। वहीं, घटना के वक्त मंदिर में पुजारी सो रहे थे। हालांकि, राहत की बात है कि इस हमले में किसी की जान नहीं गई। लेकिन धमाके के कारण मंदिर को काफी नुकसान हुआ है। साथ ही इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोग इस घटना से डरे और सहमे हुए हैं। 

पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी हो कि इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। साथ ही इलाके की घेराबंदी की। इसके बाद पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने घटना का जायजा लिया। फिर मीडिया से बातचीत करते हुए यह संभावना जताई कि इस हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भोले-भाले युवाओं को गुमराह कर इस तरह के हमलों को अंजाम दिया जा रहा है। बताया गया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

शर्मनाक और निंदनीय घटना - किरनप्रीत सिंह मोनू
इस हमले को अकाली दल के यूथ जिला प्रधान किरनप्रीत सिंह मोनू ने शर्मनाक और निंदनीय घटना बताया है। उन्होंने कहा कि पहले पुलिस चौकियों पर हमले हो रहे थे। अब धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति और भी खराब हो गई है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है। स्थानीय लोग और राजनीतिक नेता सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि हमलावरों को जल्दी पकड़ा जाए और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

Tags - Amritsar Temple Attacked Grenade CCTV Footage National News Latest News Breaking News