logo

पाकिस्तान में आतंकी हमला, एयरफोर्स बेस पर फायरिंग; इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

pak1.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

पाकिस्तान एक बार फिर से अपने ही घरेलू आतंक का शिकार हुआ है। खबर है कि फिदायीन के एक गुट ने वायु सेना के एयरबेस पर इस बार हमला किया है। हमला पंजाब के मियांवाली एयरबेस पर किया गया है, जो कि पाक वायु सेना द्वारा कमांड किया जाता है। खबर लिखे जाने तक गालीबारी जारी है। हालांकि पाकिस्तानी सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। बताया जा रहा है कि पाक सेना के जवानों ने तीन फिदायीन को ढेर कर दिया है। 


तहरीक-ए-जिहाद आतंकी गुट ने ली जिम्मेवारी 

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक तहरीक-ए-जिहाद नाम के आतंकी गुट ने इस हमले की जिम्मेवारी ली है। हमला कर रहे फिदायीन गुट के प्रवक्ता मुल्ला कासिम ने गोलीबारी का दावा किया है। इधर, पाकिस्तान सरकार की ओऱ से कहा गया है कि हमला करने वाले फिदायीन की संख्या सात से आठ तक हो सकती है। सभी फिदायीन सीढ़ियों से एयरबेस के अंदर पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकवादियों ने एयरबेस पर पहले से खड़े तीन विमान तहस-नहस कर दिये हैं। ईंधन ढोने वाले एक जहाज को भी फिदायीन की ओर से नुकसान पहुंचाया गया है। 

शुक्रवार देर रात एयरबेस में घुसे फिदायीन 
फिदायीन गुट के प्रवक्ता के अनुसार मियांवाली एयरबेस के अंदर उनके आतंकी शुक्रवार रात दो बजे से मौजूद हैं। वे बहादुरी से पाक सेना का सामना कर रहे हैं। फिदायीन ने दर्जनों छोटे लड़ाकू विमान औऱ बड़े जहाज को भी निशाना बनाया है और हमले में कई सैन्य फोजियों को मारा गिरया है। वहीं, पाक सरकार का कहना है कि फिदायीन हमले में तीन विमानों को नुकसान पहुंचाया गया है और कुछ ही सैनिकों का नुकसान हुआ है। कुछ शहरियों ने जारी हमले का वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस पर पाक वायु सेना ने एतराज जताया है। हालांकि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है।