logo

कठुआ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद

कोूपहो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों ने एक बार फिर से दस्तक दी है। आतंकियों ने सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला किया। इसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए। हमले के बाद सेना ने इलाके को घेर कर रखा गया है। अतिरिक्त जवानों को मौके पर लगाया गया है। ताकि आतंकियों को भागने का मौका ना लग सके। इससे पहले 11 जून को कठुआ जिले के हीरानगर के सोहल गांव में आतंकी घटना हुई थी। इसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया था। जबकि सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था।


कहां हुआ आतंकी हमला
जानकारी के अनुसार, जिला कठुआ के पहाड़ी इलाके कंडी क्षेत्र लोहाई मल्हार में जैंडा नाला के पास हमला हुआ है। सैन्य वाहन पर आतंकियों ने हमला किया। हमला उस समय किया गया जब सेना की टीम इलाके में रूटीन गश्त कर रही थी। अचानक से वाहन पर फायरिंग की गई और ग्रेनेड फेंका गया। इससे पांच जवान शहीद हो गए। 


इलाके की घेराबंदी
जवानों ने मौका संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की है। इस तरह मुठभेड़ शुरू हो गई है। दोनों ओर से गोलीबारी हुई है। आतंकियों के जंगल में भागने के बाद इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। आसपास के संपर्क मार्गों को भी अलर्ट कर दिया गया है। कठुआ में 27 दिनों में दो घटनाएं होने के बाद माना जा रहा है कि आतंकियों की इस इलाके में मौजूदगी है। जिस इलाके में हमला हुआ है वह एक तरफ हिमाचल तो दूसरी तरफ पंजाब से भी जुड़ता है। अभी यह कहना मुश्किल है कि हमला करने वाले आतंकी ताजा घुसपैठ करके आए हैं या फिर पुराने इस इलाके में सक्रिय हैं।
 

Tags - Kathua Kathua attack terrorist attack Jammu Kashmir attack in Kashmir 5 soldiers martyred